Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने हरियाणा सरकार की जम कर आलोचना की है. दरअसल पंजाब की सरकार ने किसानों द्वारा प्रस्तावित दिल्ली चलो मार्च में बाधा डालने को लेकर आरोप लगाया है. दरअसल मान सरकार ने हरियाणा सरकार द्वारा सड़कों पर कंक्रीट के अवरोधक, कीलें और कंटीले तार लगाए जाने और साथ ही हरियाणा की खट्टर सरकार पर ‘पंजाब और भारत के बीच’ बॉर्डर खड़ा करने का आरोप लगाया है.
हरियाणा सरकार ने लगाया आरोप
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार ने पूजन से सटे बॉर्डर पर इतने कंटीले तार लगा दिए हैं जितने भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर हैं. वहीं बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सीमाओं को सील करने और पंजाब के किसानों को राजधानी कुच करने से रोक जाने के फैसले को सही ठहराया है. सरकार के आदेश के बाद हरियाणा के अधिकारियों ने अंबाला जिले के पास शंभू में पंजाब के साथ सेट सीमाओं को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- नवाज़ शरीफ के खिलाफ कोर्ट पहुंची इमरान खान की पार्टी, इस चीज़ को लेकर लगाया आरोप
क्या बोले मान
बता दें किसान के दो बड़े मोर्चे संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने ये एलान किया है की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर कानून बनाने और कई अलग मांगों को मनवाने को लेकर 13 फरवरी को करीब 200 किसान दिल्ली कूच करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि “वे हरियाणा में क्या कर रहे हैं, वे पंजाब-हरियाणा सीमा पर कीलें और कंटीले तार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र से किसानों के साथ बातचीत करने और उनकी जायज मांगों को स्वीकार करने का आग्रह करता हूं. पंजाब और भारत के बीच सीमा मत बनाइए.”
ये भी पढ़ें:- लखनऊ की टीम ने मार्क वुड की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका, संघर्ष से भरा था जीवन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.