‘सत्ता में सट्टा…’, Smriti Irani ने Bhupesh Baghel पर लगाए 508 करोड़ रुपये रिश्वत लेने के गंभीर आरोप

0

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली बीजेपी हेडक्वाटर्स में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने शनिवार (4 नवंबर) को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में कहा है कि महादेव ऐप के प्रमोटर ने कहा है कि भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपया रिस्वत दी है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि भूपेश बघेल जी सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल कर रहे हैं. कल राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर बहुत बड़े खुलासे हुए हैं. सीमा दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हुए हैं. मैं आज कुछ सवाल पूछना चाहती हूं कि क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे?

स्मृति ईरानी ने की सवालों की बारिश

शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के द्वारा से ये ऑडर दिया गया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें क्या ये सत्य है ?  क्या ये सच है कि 2 नवंबर को होटल ट्राइडेंट में कोटा दास से पैसे बरामद हुए? क्या यह सत्य है कि रेफ्रिजरेटर के तहत अलग-अलग बैंक अकाउंट से 15.50 करोड़ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का उल्लंघन किया गया?

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

538 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप

बीजेपी नेता ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये तथ्य हैरान करने वाला है कि जिस शुभम सोनी के बारे में असीम दास ने बयान दिया है, ये माना जा रहा है कि जांच एजेंसी के पास शुभम सोनी की आवाज में भी सुबूत उपलब्ध हैं. एक लिखित बयान में ये कहा गया है कि महादेव एप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 538 करोड़ रुपये की रिश्वत दिया है, लेकिन यह एक मात्र ऐसी जानकारी नहीं है, बल्कि एक और हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है. महादेव ऑफ़लाइन बुक एप के प्रमोटर्स प्रशासन और कांग्रेस के नेताओं से जो सुरक्षा चाहते थे, वो चंद्रभूषण वर्मा नाम के एक अधिकारी के माध्यम से भी सुरक्षा के लिए पैसे मांगे गए थे. चंद्रभूषण वर्मा ने अब तक 65 करोड़ रुपये के रिश्वत का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.