Raksha Bandhan 2023: इस रक्षाबंधन बहनों को दें ये तोहफे, जिंदगी भर रहेंगे यादगार
Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है और इसी खास रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में हम आपको बता दें कि इस त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. इसके साथ ही भाई भी अपनी बहन के चेहरे पर खुशी देखने के लिए उसे कई तरह के तोहफे देता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सोने के तोहफों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को दे सकते हैं.
सोने के कंगन
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है सोने का ब्रेसलेट. रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपनी बहन को अपने प्यार का इजहार करने के लिए सोने का कंगन गिफ्ट कर सकते हैं. हाथों में पहनने पर सोने का कंगन बेहद खूबसूरत लगता है. ऐसे में यह सोने का ब्रेसलेट आपको 20 से 25 हजार रुपये तक मिल जाएगा.
सोने की बालियां
इसके साथ ही इस लिस्ट में दूसरा नाम सोने की बालियों का आता है. यह तो सभी जानते हैं कि लड़कियों को ईयररिंग्स पहनना कितना पसंद है. ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को सोने की बालियां दे सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपका बजट काम का है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बाजार में आपको सोने की बालियां 10 से 15 हजार रुपये के बीच मिल जाएंगी.
सोने की अंगूठी
इस लिस्ट में तीसरा नाम सोने की अंगूठी का आता है. हाथ में अंगूठी पहनना हर किसी को पसंद होता है. इस समय बाजार में कई डिजाइनर अंगूठियां मौजूद हैं. ऐसे में आप रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहन को सोने की अंगूठी खरीदकर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘और भी जवां हो गई हो…’ जेल में बंद ठग Sukesh ने Jacqueline को बर्थडे पर भेजा लव लेटर!
सोने की चेन
इस लिस्ट में चौथा नाम सोने की चेन का आता है. बाजार में सोने की चेन की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी चेन चुनकर अपनी बहन को दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.