Elon Musk की जगह ये बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, इस लग्जरी ब्रांड के हैं मालिक

0

Bernard Arnault: टेस्ला, स्पेस एक्स और एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलान मस्क से दुनिया के सबसे अमीर इंसान का खिताब छीन गया है. ये दरअसल टेस्ला के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली जिसका असर उनकी संपत्ति पर पड़ा. ऐसे में अब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान नही रहे. वहीं अब उनकी जगह ले ली है लग्जरी ब्रांड के एक मालिक ने. दरअसल फोर्ब्स रीयल टाइम बिलियनर्स के रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की जगह अब लक्जरी ब्रांड लुई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड (Bernard Arnault) अरनॉल्ट ने लेली है.

इतनी है नेटवर्थ

वहीं फोर्ब्स रियलटाइम के रिपोर्ट के मुताबिक लुई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ करीब 207.6 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. वहीं अगर हम एलन मस्क के नेटवर्थ की बात करे तो वो अरनॉल्ट से ज्यादा पीछे भी नही है. मस्क की नेटवर्थ 204.7 बिलियन डॉलर है. वहीं लुई वीटॉन के मालिक ने एलन मस्क को पीछे छोड़ कर दुनिया के नंबर वन कारोबारी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:- मुंबई में युवती के साथ सोशल मीडिया के दोस्त ने किया दुष्कर्म, युवती ने बताई आपबीती

तीसरे और चौथे पर कौन?

वहीं गौर करने वाली बात ये है कि एलवीएचएम का मार्केट कैप शुक्रवार को बढ़कर 388.8 बिलियन डॉलर हो गया था. वहीं अगर टेस्ला की बात करे तो टेस्ला का मार्केट कैप 586.14 बिलियन डॉलर है. वहीं फोर्ब्स की सूची के मुताबिक पहले स्थान पर एलवी के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट और दूसरे स्थान पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बाद तीसरे स्थान पर एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस का नाम शामिल है. वहीं चौथे पर लैरी एलिसन और पांचवें पर मार्क जुकरबर्ग का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.