Bengaluru में आयकर विभाग का छापा, बिस्तर से मिले 42 करोड़ रुपये, चुनावी राज्य में होनी थी फंडिंग

0

Income Tax Raid: कर्नाटक में आयकर विभाग (ED) की छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला है. राजधानी बेंगलुरु में आयकर विभाग की ओर से में छापा मारा गया था. यहां एक फ्लैट में बेड से कैश मिली है. बेड के नीच 23 बक्सों में 42 करोड़ रुपये मिले. सभी नोट 500 रुपये के हैं.इस मामले में विभाग की ओर से पूर्व महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों कहा कि ये पैसा पांच चुनावी राज्यों में फंडिंग के लिए जुटाया गया था.

42 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस पैसा को वहीं भेजना था. इस पैसे को बेंगलुरु में सोने के आभूषण व्यापारी और दूसरे स्त्रोतों से जुटाया गया था. जिसके बारे में आयकर विभाग को सूचना मिला था. आरटी नगर के पास आत्मानंदा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट के बारे में विभाग को इनपुट मिली थी. जिसके बाद विभाग की टीम ने छापा मारा . इसी दौरान 42 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

एक ही जगह मिले पैसे

23 बक्सों में बेड के नीचे पैसा रखा गया था. सभी नोट 500-500 रुपये के थे. विभाग के सूत्रों के मुताबिक आरटी नगर में दो जगह रेड की गई थी,लेकिन ये पैसा एक जगह मिली. जब विभाग की ओर से छापा मारा गया, तो फ्लैट में कोई नहीं था. आईटी अधिकारियों की ओर से अभी फ्लैट के मालिक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि मामले में महिला समेत उसके पति से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.