Bengaluru School Threat: 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक साथ भेजा मेल; बम निरोधक दस्ता तैनात
Bengaluru School Threat: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के करीब 15 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि प्रशासन ने सभी स्कूलों को खाली करने का आदेश दिया है, लेकिन उन्हें शक है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा मेल भेजा है. फिलहाल सभी संभावनाओं को खारिज करने से पहले गहन जांच की जा रही है. कई स्कूलों के पास बम स्क्वायड टीमों ने जांच शुरू कर दी है.
डिप्टी सीएम ने किया स्कूल का दौरा
इस खबर की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ने एक स्कूल का दौरा भी किया. उन्होंने कहा, “मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला. हम इसे लेकर बहुत सतर्क हैं और रहना होगा.” उन्होंने आगे कहा, पुलिस इसकी जांच कर रही है. कुछ शरारती लोगों ने ऐसा किया है, हम उन्हें 24 घंटे के अंदर पकड़ लेंगे. साइबर क्राइम पुलिस पूरी तरह सक्रिय है, अपना काम कर रही है.
#WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar visits a school in Bengaluru after several schools received threatening e-mails. pic.twitter.com/7y3ReGOtAt
— ANI (@ANI) December 1, 2023
सीएम को सौंपी रिपोर्ट
वहीं इस खबर पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है.
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चौथे मैच में किसकी होगी जीत, ऑस्ट्रेलिया या भारत, जानिए कैसा रहने वाला है मैच में मौसम
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
पुलिस ने बताया कि यह खबर मिलने के बाद छात्रों और स्टाफ को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बता दें कि ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं. जिसके बाद सभी को अलर्ट कर दिया गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि ये एक फर्जी मैसेज है. पुलिस ने कहा, “माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है, हमारी टीमें काम कर रही हैं.”
ये भी पढ़ें- Saudi Arabia में नौकरी पाना मुश्किल, वर्किंग वीजा के बदले नियम, भारतीयों के लिए बुरी खबर!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.