रामनावी पर हुई घटना का गाज थाना प्रभारी पर गिरा, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

0

Bengal Violence: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है. चुनाव आयोग चुनाव के समय किसी भी तरह की हिंसा को सहन नही करने वाला है. इसी का एक उदाहरण आज पश्चिम बंगाल में दिखा. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा ऐक्शन लिया है. रामनवी पर शोभा यात्रा के समय हुए पथराव पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाना प्रभारियों पर एक्शन लिया है. रामनवि घटना की गाज स्थानीय थाना प्रभारियों पर गिरी है.

चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए बेलडांगा और शक्तिपुर थाना के प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इसी के साथ चुनाव आयोग ने इन दोनो पर चार्जशीट भी दाखिल करने के आदेश दिए हैं. शुक्रवार के दिन चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी. इस आदेश में तत्काल प्रभाव दे दोनो थाना के प्रभारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- बंगाल में हुई बंपर वोटिंग, बिहार में उदास माहौल

क्या हुई थी घटना

चुनाव आयोग ने जारी अपने बयान में कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में विफलता की वजह से इन दोनों अधिकारियों को हटाया जा रहा है. बता दें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में रामनवमी के मौके पर पथराव की घटना सामने आई थी. आरोप लगे थे की शोभा यात्रा पर चारो ओर से पथराव किया गए थें. वहीं इसको लेकर भाजपा ने भी ममता बनर्जी पर प्रहार किया था. भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा था कि ममता बैनर्जी के उकसाने के कारण ही ये घटना सामने आई थी.

ये भी पढ़ें:- Sanjay Dutt ने इस वजह से आपनी बेटी त्रिशाला को नही आने दिया इंडस्ट्री में

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.