भाजपा ने हिंदू वोटर्स को धमकाने का लगाया आरोप, टीएमसी ने दी ये सफाई

0

Bengal News: लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण भी आज संपन्न हुआ. इस दूसरे चरण में कई जगहों पर मतदान हुआ. इसमें से बंगाल की भी कई लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. वहीं पश्चिम बंगाल में सीधा मुकाबला ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है. भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सत्ता में बैठी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मोसरफ हुसैन के समर्थकों द्वारा हिंदू वोटर्स को डराने और धमकाने की बात कही है.

भाजपा ने लगाया आरोप

समाचार एजेंसी एएनआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बालुरघाट से भाजपा कैंडिडेट सुकांत मजूमदार ने बयान देते हुए कहा कि इटाहार विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक मोसरफ हुसैन के समर्थकों ने हिंदू मतदाताओं को डराया. हालाकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक मोसरफ हुसैन ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है.

ये भी पढ़ें:- भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

टीएमसी की सफाई

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक के मुताबिक ”इटाहार में हमेशा शांतिपूर्ण मतदान का रिकॉर्ड रहा है.” बता दें पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच नेक फाइट है. दोनो पार्टियां एक दूसरे को लेकर अक्सर कई बड़े आरोप लगाती रहती हैं. गौरतलब हो की बंगाल में कांग्रेस का गठबंधन ममता बैनर्जी के साथ नही है. ममता पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ रहीं हैं. पहले ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी की ममता शायद कांग्रेस के साथ बंगाल में चुनाव लड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह बढ़ी मुश्किलें, पहलवानों संग यौन उत्पीड़न से जुड़ी याचिका कोर्ट ने की खारिज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.