रिटायरमेंट से वापस आएंगे Ben Stokes! World Cup से पहले कप्तान Jos Buttler लेंगे बड़ा फैसला
Ben Stokes: वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में होने वाला है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी. इसी बीच खबर आ रही है कि 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक बार फिर इंग्लैंड की जर्सी में वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड एक बार फिर विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार हो सकता है. विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की अहम मैचों में प्रदर्शन करने की कला से क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह वाकिफ हैं, ऐसे में विपक्षी टीम के लिए भी यह बड़ा झटका हो सकता है.
संन्यास से वापस आएंगे बेन स्टोक्स
बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अब वह एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में शामिल करेगी. इंग्लैंड टीम के नजरिए से बेन स्टोक्स एक अहम खिलाड़ी हैं. टीम में उनकी मौजूदगी टीम में संतुलन लाती है.’ और उनसे 2019 वर्ल्ड कप की तरह टीम में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज रवि अश्विन ने इस पूरे मुद्दे पर टीम के कप्तान जोस बटलर के निर्णय को अहम बताया है. उन्होंने कहा कि बटलर कम बोलने वाले व्यक्ति हैं और वह स्टोक्स को वनडे संन्यास से वापस आने के लिए मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav की जीत पर EX-Girlfriend ने ऐसे लुटाया प्यार, इशारों-इशारों में जाहिर की दिल की बात!
बेन स्टोक्स के अद्भुत आंकड़े
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. इसके अलावा अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो वो भी बेहद शानदार हैं. उन्होंने अब तक 97 टेस्ट, 105 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 90 पारियों में 38.98 की औसत से 2924 रन बनाए हैं, जबकि 74 विकेट लिए हैं. बेन स्टोक्स ने पिछले विश्व कप में इंग्लैंड को कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में टीम की नजर एक बार फिर उन पर है.
ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash के EXPENSIVE BAG ने उड़ा दिए पैपराजी के होश, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.