14 महीने बाद Ben Stokes की जबरदस्त वापसी, संन्यास से लौटते ही चला स्टार ऑलराउंडर का बल्ला

0

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 291 रन बनाए. हालांकि इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. परंतु बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में अपनी वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया. बता दें उन्होंने वनडे में रिटायरमेंट के एक साल के बाद मैदान पर वापसी की थी. इस मुकाबले में टीम के लिए बेन स्टोक्स ने 52 रन की पारी खेली वहीं इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 3 चौके भी लगाए.

WC 2023 के बाद करवा सकते हैं ऑपरेशन

भारत में इस साल एक दिवसीय विश्व कप खेला जाना है. इस खिताब को जीतने के लिए सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लगे हुए है. वहीं वर्ल्ड कप के बाद बेन स्टोक्स लंबे समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं. दरअसल वर्ल्ड कप के बाद वो अपने घुटने का ऑपरेशन करवा सकते है. जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में लंबा समय लग सकता है. वहीं ऐसे में बेन स्टोक्स अगले साल भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी मिस कर सकते है.

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास

बेन स्टोक्स ने खुद दी जानकारी

एक इंटरव्यू के दौरान बेन स्टोक्स ने खुद इस बात की जानकारी दी. उनका कहना है कि विश्वकप के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवाने का प्लान बना रहे हैं परंतु उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी. बता दें कि बेन स्टोक्स ने कहा कि, मैं जानता हूं कि क्या होने जा रहा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का ये सही समय है कि मैं क्या करने जा रहा हूं. हालांकि उन्होंने बताया कि वह एक्सपर्टस से भी लगातार इस मामले में परामर्श ले रहें है.

ये भी पढ़ें- India-America के बीच हुई इन तमाम मुद्दों पर डील, Modi-Biden ने माना दुनिया को भी होगा फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.