G-20 सम्मेलन से पहले खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू का भड़काऊ ऑडियो वायरल, कहा- “कश्मीरी मुसलमान G-20 बैठक के दौरान…”

0

G20 Summit in Delhi: इस महीने के दूसरे सप्ताह में G-20 सम्मेलन होने वाला है. जिसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली ही नही पूरा देश 8-10 सितंबर तक हाई अलर्ट पर है. वहीं अधिक वक्त नही होने के कारण बैठक के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे लोग भी है जो इस सम्मेलन को सफल नही होने देना चाहते है. बता दें कि सम्मेलन से ठीक पहले खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर अपना कथित ऑडियो मैसेज शेयर किया है. उसने कहा कि कश्मीरी मुसलमानों को G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली को ब्लॉक कर देना चाहिए.

दरअसल एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रही है. जिसमें खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज होने का दावा किया गया है. साझा ऑडियो में कहा गया है कि कश्मीरी मुसलमान कश्मीर घाटी छोड़कर दिल्ली पहुंचकर G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजधानी दिल्ली को ब्लॉक करें. ऑडियो में बात करते हुए पन्नू ने कहा कि 8 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद प्रगति मैदान पर मार्च निकाले. उसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंडा लगाने की भी बात कह रहा है.

पहले भी कई बार दे चुका है धमकी

बता दें कि यह ऑडियो वायरल होने के बाद खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. वहीं इससे पहले भी खालिस्तानी समर्थक पन्नू के एक इशारे पर 26 अगस्त को दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले मार्च महीने में एक वीडियो मैसेज जारी किया था जिसमें उसने पंजाब में होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर धमकी दी थी. गौरतलब हैं कि पन्नू ने इससे पहले ये भी कहा था कि पंजाब को आजाद करवाने वाले सिंहो ने मक्खू रेलवे स्टेशन पर लाल झंडे लगाए थे. इससे हम संदेश देना चाहते है कि हम आपका G-20 नेशनल खालिस्तान में आपका स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant का बदला अंदाज आया सामने, कहा- ‘आदमी लोग करीब नहीं आना…’, वीडियो वायरल लोगों ने किया ट्रोल

दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन

बता दें कि दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. हालाँकि, शेरपा बैठकों और वित्त, ऊर्जा और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठकों सहित संबंधित कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होंगे. यहां शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नव विकसित कन्वेंशन सेंटर में होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए शहर भर में कम से कम 23 होटल नामित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ Kartik Aaryan-Karan Johar का विवाद, प्रोड्यूसर के घर के बाहर दिखे एक्टर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.