Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi ने किया बड़ा ऐलान, वीडियो जारी कर कही ये बात
PM Modi: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अब महज़ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं इस बड़े आयोजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. प्रधानमंत्री ने वीडियो जारी कर बताया की वह 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहें हैं. अपको बता दें 22 जनवरी को राम लला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह रखा गया है. जिसमे देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की जानकारी देते है ट्वीट कर लिखा “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.”
ये भी पढ़ें:- America में भी Ram Mandir को लेकर जश्न की खास तैयारी, भारतीय प्रवासी निकालेंगे कार रैली
22 जनवरी का है इंतज़ार
वहीं आपको बता दें अब पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार, जब राम लला के मंदिर का उद्घाटन होगा. इस मौके पर बॉलीवुड, कई प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई लोग शिरकत देंगे. वही कई बड़े उद्योगपति भी इस कार्यक्रम के साक्षी बन सकते हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के एक जनसैलाब की उम्मीद की जा रही है. उम्मीद हैं की लाखों की मात्रा में भक्त अयोध्या पहुंच राम लला का दर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:- Mamta Banerjee ने Ram Mandir को लेकर दिया बड़ा बयान, खाई ईश्वर-अल्लाह की कसम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.