PM Modi के Chhattisgarh दौरे से पहले नक्‍सलियों ने 3 ग्रामीणों को दी मौत की सजा, लगाया मुखबिरी का आरोप

0

Chhattisgarh Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज छत्‍तीसगढ़(Chhattisgarh Election 2023) दौरे पर हैं. इसी बीच पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्‍सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है. खबर के मुताबिक नक्सलियों ने यहां तीन ग्रामीणों की हत्‍या कर दी है.

नक्‍सलियों का खौफ

पखांजूर के ग्राम बेठिया थाना की यह घटना बताई जा रही है. हालांकि अब तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक नक्‍सलियों ने चार दिन पहले ही इन तीनों ग्रामीण का अपहरण कर लिया था. इसके बाद आज उनकी हत्‍या कर दी गई है. गांव के पास जंगल में इन तीनों का शव मिला है. नक्‍सलियों के डर से मृतकों के परिजनों ने अब तक पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी है.

Chhattisgarh Assembly Election 2023, PM Narendra Modi Kanker Visit, Naxalites, Assembly Election, Naxalites, Hindi News, Chhattisgarh News, Election News, Kanker News

बता दें कि कांकेर जिले में गुरुवार(2 नवम्बर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा होनी है और इससे पहले नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए जन अदालत में गला रेतकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!

चुनाव बहिष्कार को लेकर बांटें पर्चे

वहीं बीजापुर में भी नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है. नक्‍सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के सड़क किनारे फेंक दिया. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले नक्‍सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार को लेकर कई इलाकों में पर्चे भी फेंके गए हैं.

गौरतलब है कि छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने को है. पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरे चरण के अंतर्गत 17 नवंबर को वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को नतीजें आएंगे.

ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.