Mizoram चुनाव से पहले CM Zoramthanga ने दिखाए तल्ख तेवर, कहा- PM Modi के साथ साझा नहीं करूंगा मंच
Zoramthanga: मिजोरम में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है. जिसको लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने सोमवार (23 अक्टूबर) को कहा कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जब पीएम मोदी यहां आएंगे तो वह उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे. दरअसल 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी राज्य के पश्चिमी हिस्से में स्थित ममित शहर का दौरा कर सकते हैं. जहां वो बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
बीजेपी के साथ सहानुभूति पार्टी के लिए खतरा
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने एक साक्षात्कार में कहा कि मिजोरम में सभी लोग ईसाई हैं. जब मणिपुर के लोगों ने वहां सैकड़ों गिरजाघर जलाए, तो मिजोरम के लोग इस तरह के विचार के पूरी तरह से खिलाफ थे. उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त बीजेपी के साथ सहानुभूति रखना मेरी पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा. जोरमथांगा ने कहा कि बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री मोदी अकेले आएं और खुद मंच संभालें.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने Ajit Doval से की मुलाकात, फिल्म Tejas के रिलीज से पहले साझा की तस्वीर
एनईडीए का हिस्सा है मिजो नेशनल फ्रंट
बता दें कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव सात नवंबर को होना है. जोरमथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट, बीजेपी के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस का हिस्सा है और राजग की सहयोगी भी है. परंतु एमएनएफ मिजोरम में भाजपा के साथ नहीं है. जोरमथंगा ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि मणिपुर में शांति बहाल हो. उन्होंने कहा कि हम राजग में इसलिए शामिल हुए क्योंकि हम कांग्रेस के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed अजीबो-गरीब ड्रेस में निकली बाहर, कपड़े देख रोने लगा बच्चा, वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.