Madhya Pradesh चुनाव से पहले BJP को लगा करारा झटका, विधायक Virendra Raghuvanshi का पार्टी से इस्तीफा

0

MP Assembly Election: साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले नेताओं का दल- बदल वाला सियासत शुरू हो गया है. जिन नेताओं को भी लग रहा है कि उनको पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दे रही है. वे लोग किसी और दल का दामन थाम रहे है. इसी बीच मध्यप्रदेश से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद सियासत करने वालो को सियासी दांवपेंच चलने का नया मौका मिल गया है. वहीं कयास लगाया जा रहा है की भाजपा विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते है.

भाजपा विधायक वीरेंद्र ने दिया इस्तीफा

बता दें कि शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक प्रेसवार्ता कर इस जानकारी को सभी से साझा किया है. वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर बड़े आरोप लगाए हैं. आगे उन्होंने कहा कि नए भाजपाई पूरे ग्वालियर- चंबल इलाके के पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा लगातार कर रहे है.

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

कांग्रेस में जा सकते हैं वीरेंद्र

भाजपा विधायक ने बीजेपी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. अब ये कयास लगाया जा रहा है की वीरेंद्र रहुवंशी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है. गौर करने वाली बात है की वीरेंद्र सिंधिया विरोधी माने जाते है. गौरतलब है की साल 2007 में वह कांग्रेस की तरफ से ही उपचुनाव जीते थे. परंतु 2014 के लोकसभा चुनाव के समय वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे. जिसकी वजह सिंधिया से नाराजगी ही बताई गई थी. जबकि 2018 में वह सिंधिया समर्थक प्रत्याशी को हराकर ही विधायक बने थे. परंतु अब वह फिर से सिंधिया की वजह से बीजेपी छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.