‘2014 से पहले सरकारें हैंग मोड में थीं…’, इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए बोले PM Modi

0

India Mobile Congress 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज(27 अक्टूबर) दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने दूरसंचार के क्षेत्र में उनकी कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया.

बता दें कि इस कार्यक्रम में नए अविष्कार और तकनीक से जुड़े कई अपडेट पेश किए जाएंगे. इससे जुड़ी कंपनियां अपने भविष्य की योजनाओं का भी यहां ऐलान करेंगी.

पीएम मोदी का संबोधन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम न केवल देश में 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि हर कोई जानता है कि 2G (स्पेक्ट्रम आवंटन) के समय क्या हुआ था, लेकिन हमारी सरकार के दौरान हम पर एक भी दाग नहीं लगा. मुझे विश्वास है कि भारत 6जी तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा.
पीएम ने आगे कहा कि पहले 2014 तक फोन के साथ सरकारें भी हैंग कर जाती थीं, इसलिए लोग भी समझ गए थे कि अब रीस्टार्ट से कुछ नहीं होगा, इसलिए जनता ने सब बदल दिया.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: दुबई में होगी भारत के त्यौहार IPL 2024 की नीलामी, BCCI ने किया तारीखों का ऐलान

रेल मंत्री ने की पीएम की तारीफ

इस बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी का नजरिया है कि तकनीक लोकतांत्रिक और जन-केंद्रित हो और समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सके. मंत्री ने कहा कि पीएम के इस दृष्टिकोण से दूरसंचार क्षेत्र में बहुत बदलाव आए हैं.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पीएम मोदी का दृष्टिकोण ही है, जो कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर को बदल दिया है. टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है और यह पीएम मोदी के नौ साल के प्रयासों का परिणाम है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से गुजर रहा Australia का ये क्रिकेटर, जिसे भारत का कोच होने पर Tendulkar ने कहा था घमंडी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.