Android फोन है तो हो जाएं सावधान! आपके भी बैंक पर हमला कर सकता है GoldDigger Malware

0

Android Malware: दुनिया में आजकल फ्रॉड करने का बहुत सारा तरीका आ गया है. अक्सर हम ये सुनते हैं कि कई लोग सुबह उठें और उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो चुका है. दरअसल वियतनाम में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. हाल ही में एक एंड्रॉइड मैलवेयर खोजा गया है, जो तेजी से फैल रहा है. वर्तमान में ये मैलवेयर वियतनाम में फाइनेंसियल आर्गेनाइजेशन को टारगेट कर रहा है. बता दें कि भारतीय यूजर्स को इस मैलवेयर के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि इस मैलवेयर का कोडनेम गोल्डडिगर है. एक सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी ने बताया कि उसने वियतनाम और उसके बाहर के यूजर्स को भी इसके बारे में सूचित किया है.

कैसे एंड्रॉइड ऐप को इफ़ेक्ट करेगा मैलवेयर

दरअसल ग्रुप-आईबी ने दावा किया है कि यह गोल्डडिगर एंड्रॉइड ट्रोजन जून 2023 में सक्रीय हुआ था. एक नकली एंड्रॉइड ऐप के रूप में मैलवेयर खुद को पेश करता है. वहीं बैंकिंग क्रेडेंशियल्स चुराना ही इस एंड्रॉइड बग का उद्देश्य है. कई अन्य एंड्रॉइड ट्रोजन की तरह, मैलवेयर पर्सनल जानकारी निकालने, एसएमएस मैसेज को रोकने के लिए एक्सेसिबिलिटी सर्विस का दुरुपयोग करता है. ट्रोजन में स्पेनिश और पारंपरिक चीनी भाषा का यूज किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि ये हमले संभावित रूप से वियतनाम से परे, स्पेनिश भाषी देशों और एपीएसी क्षेत्र के अन्य देशों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ खेलेंगे Shubman Gill! मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे सलामी बल्लेबाज

क्या है मैलवेयर से बचने का तरीका?

  • अपने कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें.
  • कहीं भी लोग इन करने से पहले वेबसाइट को जरूर जांच लें.
  • कुछ डाउनलोड करने या लिंक पर क्लिक करने से पहले कम से कम दो बार सोचें.
  • ईमेल अटैचमेंट्स और फोटोज खोलते समय खास ध्यान रखें.
  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का मैसेज दिखाने वाले पॉप-अप विंडो पर भूल कर भी भरोसा न करें.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोल हुईं Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad, इस बार रैंप वॉक की जगह कर रही थीं डांस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.