BCCI ने MS Dhoni की 7 नंबर जर्सी को हमेशा के लिए किया रिटायर, गिल चाहते थे यही नंबर

0

MS Dhoni No. 7 Jersey Retired: टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी की मशहूर 7 नंबर जर्सी अब किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिलेगी. जी हां, धोनी के रिटायरमेंट के करीब 3 साल बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने धोनी की 7 नंबर की जर्सी (MS Dhoni No. 7 Jersey Retired) को रिटायर करने का फैसला किया है जो उन्होंने पूरे करियर में पहनी थी.

बता दें कि धोनी अकेले नहीं जिसके साथ ऐसा हुआ, इससे पहले बीसीसीआई ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जर्सी के साथ भी ऐसा ही किया था. साल 2017 में बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को भी हमेशा के लिए बदल दिया था.

धोनी की 7 नंबर जर्सी रिटायर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में धोनी के संन्यास के तीन साल बाद बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए यह बड़ा और अच्छा कदम उठाया है. बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी है. कि उन्हें तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबर वाली जर्सी नहीं मिलेगी. बोर्ड के इस फैसले से अब खिलाड़ियों के विकल्प सीमित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की ‘Ramayana’ के VFX से होगा खिलवाड़, इस अवॉर्ड विनिंग कंपनी को दी गई जिम्मेदारी

शुभमन चाहते थे नंबर 7 जर्सी

भारत के युवा स्टार शुभमन गिल जर्सी नंबर 7 चाहते थे, हालांकि बाद में उन्हें 77 नंबर से ही संतुष्ट होना पड़ा. बता दें कि गिल अंडर- 19 के दिनों से 7 नंबर की जर्सी पहनते आ रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम में उन्हें इस नंबर के साथ समझौता करने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऐसी ही एक घटना ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ भी हुई. जिसके बाद के मौजूदा कप्तान टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने उनके जन्मदिन पर उन पर तंज कसा था.

जब सचिन की जर्सी पहन शार्दुल फंसे

दरअसल, शार्दुल ठाकुर सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की टी-शर्ट पहनकर मैदान में उतरे थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. फैन्स ने कहा था कि शार्दुल ‘सचिन बनने की कोशिश कर रहे हैं’. इसके बाद बीसीसीआई ने हस्तक्षेप किया, फिर ठाकुर को 54 नंबर की जर्सी मिली.

ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmabhoomi मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह के सर्वे को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.