BCCI News: भारत और इंग्लैंड के बीच आज धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला गया. भारत ने इस मुकाबले को एक पारी और 64 रनो से अपने नाम किया. भारत के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. न सिर्फ ये मुकाबला बल्कि भारत ने इस सीरीज को भी अपने नाम किया. भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. वहीं भारत के फैंस इस जीत के बाद खुशी से झूम उठे. वहीं बीसीसीआई के मैनेजमेंट से लेकर कोच सभी इससे खुश हुए.
क्या है खुशखबरी
वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल जय शाह ने टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए तोहफा दिया है. खबरों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी एक साल में 50 फीसदी टेस्ट मुकाबला में भारतीय टीम के स्क्वॉड का हिस्सा होगा तो उसे मैच को फीस के अलावा 15 लाख रुपए प्रति मैच दिए जाएंगे. वहीं अगर वो प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा तो उसे मैच फीस के अलावा 30 लाख रुपए प्रति मैचnदिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- इस आइलैंड पर जाने के मिल रहे करोड़ों रुपए, बात माननी होगी ये शर्तें
मिलेंगे इतने पैसे
वहीं अगर कोई खिलाड़ी एक साल में 75 फीसदी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के स्क्वॉड का हिस्सा होता है तो उसे मैच फीस के अलावा 22.5 लाख रुपए प्रति मैच दिए जाएंगे. वहीं अगर कोई खिलाड़ी एक साल में 75 फीसदी टेस्ट मुकाबला खेलता है और वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होता है तो उसे मैच फीस के अलावा 45 लाख रुपए प्रति मैच दिए जायेंगे. इस बात का एलान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आज किया.
ये भी पढ़ें:- लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ आगाज़, सितारों से सजी पहली शाम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.