खिलाड़ियों को लेकर सख्त हो रही बीसीसीआई, Jay Shah ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को दी चेतावनी

0

Jay Shah: भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम लगातार मुकाबला खेल रही है. टीम अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटी उसके बाद इंग्लैंड के साथ सीरीज चल रहा है. वहीं कुछ दिनो बाद ही खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्थ हो जायेंगे. उसके बाद टीम को आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसी व्यस्थ शेड्यूल के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों से जुड़े कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं.

क्या बोले जय शाह

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही ये घोषणा कर दी है कि भारतीय टीम आगामी टी 20 विश्वकप रोहित शर्मा की अगुवाई में ही खेलेगी. अब आईपीएल से पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जय शाह ने बताया कि “आईपीएल फ्रेंचाइजी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई द्वारा निर्धारित वर्कलोड मैनेजमेंट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.”

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल ने रखा विश्वासमत, भाजपा पर लगाए थे विधायक खरीदने के आरोप

खेलना होगा रणजी ट्रॉफी

शाह ने बता करते हुए आगे कहा कि”बोर्ड का आदेश है. बोर्ड सर्वोच्च संस्था है और वह जो भी फैसला करेगी फ्रेंचाइजियों को उसका पालन करना होगा. हम फ्रेंचाइजी से ऊपर हैं.” जय शाह बताया कि “अगर खिलाड़ी को आईपीएल में खेलना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में उपस्थित होना होगा और अपने प्रदेश के लिए खेलना होगा.”

ये भी पढ़ें:- Raghav Chaddha और परिणीति चोपड़ा ने मनाया पहला वेलेंटाइन, खास पल की तस्वीर वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.