ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर बढ़ा विवाद, इस पूर्व खिलाड़ी ने क्या कहा

0

BCCI Central Contract: हाल ही में बीसीसीआई की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लिस्ट जारी किया गया है. जिसके बाद से ही या मामला बेहद गरमाया हुआ है. दरअसल इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की लिस्ट में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो वही भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. वहीं कुछ लोग बीसीसीआई के इस फैसले के समर्थन में है, तो कुछ लोगों का यह मानना है कि यह रूल सभी के लिए होना चाहिए.

क्या बोले कीर्ति आज़ाद

इस मामले में भारत के पूर्व खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कीर्ति आजाद ने भी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर बयान जारी किया उन्होंने ईशान किशन और अय्यर के बाहर होने पर कहा कि अगर कोई रूल बन रहा है तो वह सभी के लिए बनना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारे जमाने में जब कोई खिलाड़ी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहा होता था तब वह घरेलू क्रिकेट खेलता था और इस तरह वो प्रैक्टिस में बना रहता था.

ये भी पढ़ें:- DGCA ने Air India पर ठोका 30 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

बीसीसीआई को सराहा

उन्होंने बताया कि उस दौर में बिशन सिंह बेदी, मदन लाल, मोहिंदर अमरनाथ, चेतन चौहान, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल और करसन घावरी मेरे जैसे खिलाड़ी भी घरेलू क्रिकेट खेलते थे. कीर्ति ने बताया कि यह सभी अपने राज्य के नाम को ऊंचा रखते थे. लेकिन अब के खिलाड़ियों में यह बात नहीं देखने को मिल रही है, कीर्ति ने साथ में बीसीसीआई के फैसले को सराहा है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के अंदर भी यह होना चाहिए कि अगर वह भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो वह घरेलू क्रिकेट में समय बताएं.

ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav को मिला CBI का नोटिस, बीजेपी पर भड़की Dimple Yadav ने कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.