BCCI ने जारी किया नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, Ishan-Iyer को लगा बड़ा झटका

0

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 40 खिलाड़ियों को शामिल है. इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है. माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने की वजह से बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर एक्शन लेते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है. इनके अलावा बीसीसीआई के अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, उमेश यादव और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं है.

ग्रेड ए प्लस और ए में शामिल खिलाड़ी

बता दें कि ए प्लस ग्रेड में बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को शामिल किया है. जिनकी सलाना सैलरी 7 करोड़ रुपए होगी. वहीं ए ग्रेड में बीसीसीआई ने आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को रखा है. जिनको सलाना 5 करोड़ रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Kaagaz 2 की हुई पहली स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को आखिरी बार पर्दे पर देखने पहुंची की बेटी-पत्नी

ग्रेड बी-सी में शामिल खिलाड़ी

बता दें कि क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल को शामिल किया है. जिनको सलाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं ग्रेड सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार को शामिल किया है. जिन्हें सलाना 1 करोड़ रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:- Vikramaditya Singh ने दिखाए तल्ख तेवर, बोले- मैं प्रेशर लेता नहीं, देता हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.