China पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, देश में 100 से ज्यादा वेबसाइटें होंगी बैन

0

Banned Chinese Websites: देश की मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. मंगलवार को सरकार ने फैसला किया कि देश में चीनी निवेश घोटाले वाली वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. ऐसी 100 से अधिक वेबसाइटें हैं, जिन पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि ये वेबसाइटें भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे कई मामले सामने आए, जिसके बाद मोदी सरकार ने बिजनेस लीडर्स से बात करने के बाद चीनी वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. इससे चीन को अरबों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

गृह मंत्रालय ने की बैन की सिफारिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर वेबसाइटों को ब्लॉक करने की सिफारिश की थी. इससे पहले देश में 250 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसमें टिकटॉक भी शामिल था.

मोबाइल ऐप डेटा इकट्ठा कर रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी मोबाइल ऐप्स देश के संवेदनशील यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर रहे थे. साथ ही वह इस डेटा का गलत इस्तेमाल भी कर रही थी. हाल ही में PUBG गेम के भारतीय वर्जन BGMI को Google Play Store और Apple के ऐप स्टोर से हटा दिया गया था, जबकि इसके यूजर्स 100 मिलियन से ज्यादा हो गए थे.

ये भी पढ़ें- अब परिवार के साथ Britain जाना होगा मुश्किल, Sunak सरकार ने बदले वीजा नियम

कई राज्यों ने गृह मंत्रालय से शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई राज्यों ने चीनी वेबसाइटों की पहचान की थी और उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी. गृह मंत्रालय ने उन सिफारिशों पर कार्रवाई की और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की.

ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गनमैन ने कराई हत्या, खुद भी मारा गया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.