5 दिन काम करेंगे Banks, सभी शनिवार रहेंगे बंद? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी

0

Bank Employees 5 Day Work Offer: देश के बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार जल्द ही छुट्टियों पर बड़ा तोहफा देने जा रही है. आज राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि एक प्रस्ताव आया है, जिस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. निर्णय लेने के बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मामला 5 दिन कामकाज से जुड़ा है, जिसकी मांग काफी समय से की जा रही है. फिलहाल बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी है. अगर सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी तो बैंक कर्मचारियों को पहले और तीसरे शनिवार को भी छुट्टी मिलेगी.

एसोसिएशन ने सरकार को प्रस्ताव सौंपा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने आज राज्यसभा में पूछा कि क्या बैंकों में 5 दिन कामकाज को लेकर कोई प्रस्ताव सरकार को सौंपा गया है? क्या सरकार इस पर अमल करेगी? वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने इस सवाल का लिखित जवाब दिया.

इसमें उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की प्रबंधन संस्था इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सरकार ने प्रस्ताव पर क्या फैसला लिया, लेकिन राज्य मंत्री ने यह जरूर कहा कि 28 अगस्त 2015 को आईबीए और बैंक यूनियनों के बीच एक समझौता हुआ था. तब से दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है.

ये भी पढ़ें- अब परिवार के साथ Britain जाना होगा मुश्किल, Sunak सरकार ने बदले वीजा नियम

सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के बैंक कर्मचारियों को भी सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है. इस पर फैसला दिसंबर 2023 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लिया जाएगा. सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. प्रस्ताव पर चर्चा अंतिम चरण में है.

सरकारी बैंक कर्मचारियों का मौजूदा वेतन समझौता नवंबर 2022 में खत्म हो गया है. इसके बाद बैंक कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने पर चर्चा चल रही है. देश में 8.5 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी हैं, जो सैलरी बढ़ोतरी और 5 दिन काम करने से जुड़ी खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है.

ये भी पढ़ें-Deepika Padukone की ‘Fighter’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया अपने किरदार का नाम!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.