31 मार्च, Sunday के दिन भी आखिर क्यों खुले रहेंगे सारे Banks, पढ़े

0

Banks open on Sunday: यह तो आप सभी जानते ही होंगे की देश भर में सारे बैंक रविवार के दिन बंद रहते है. लेकिन इस बार ऐसा क्या है की 31 मार्च रविवार के दिन सभी बैंक देश भर मैं खुले रहेंगे. क्या यह बात आप पहले से जानते थे? RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कहने पर हो रहा है ये सब. पर क्या आपने सोचा है की अचानक रविवार के दिन क्यों खुलेंगे बैंक?

31 मार्च को क्यों खुले रहेंगे बैंक?

बता दे की RBI ने यह फैसला सरकार के कहने पर लिया है. जिससे की बैंक अपना लेन–देन का। काम पूरा कर सके, और उन्हें और समय मिल जाए. RBI ने अपना एक नया सर्कुलर जारी किया है. उस सर्कुलर में बैंक की सारी शाखाओं को 31 मार्च (रविवार) को भी खोलने की अनुमति दी है. यह आदेश RBI के चीफ जनरल मैनेजर सुनील टी एस नायर ने दिया है.

ये भी पढ़ें:- Sara Ali Khan ने उनके धर्म और सरनेम पर ट्रॉलर्स को दिया एक करारा जवाब!

क्या आम जनता का भी होगा काम?

आप सब सोच रहे होंगे की क्या हम आम जनता भी उस दिन अपना निजी काम करवाने के लिए बैंक जा सकती है क्या? तो आपको बतादे, जी हान बैंको का काम साधारण दिनों की तरह जारी रहेगा. बैंक की सारी सुविधाएं उस दिन भी सबको मिलेंगी. RBI के हिसाब से, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा जैसे (NEFT) भी खुले रहेंगे जो की आम तौर पर इस दिन बंद रहते है. आपको बता दे की यह आदेश पहली बार जारी नही हुआ है, इससे पहले 2019 में भी हो चुका है ऐसा. 31 मार्च को ही उस दिन रविवार पड़ा था और RBI ने उस दिन भी ऐसा ही आदेश जारी किया था.

ये भी पढ़ें:- Elvish Yadav से NDPS ने हटा दी है दो धाराएं, पर अब भी लंबे समय की सजा पक्की!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.