Bangladesh ने किया World Cup लिए टीम का ऐलान, Tamim Iqbal हुए बाहर

0

Bangladesh World Cup Squad: बांग्लादेश ने को भारत में वनडे विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल (को चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। 34 वर्षीय तमीम इकबाल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर एक दिन बाद अपना संन्यास का फैसला वापिस लिया था। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए पिछले सप्ताह ही टीम में लौटे थे।

शाकिब-अल-हसन होंगे टीम के कप्तान

प्रमुख बंगाली अखबार प्रोथोम अल ने मंगलवार को रिपोर्ट में कहा, कि कोच चंडिका हाथुरुसिंघे और कप्तान शाकिब-अल-हसन ने कहा, कि केवल पूरी तरह से फिट खिलाड़ी ही विश्व कप टीम में हो सकते हैं, जिसके कारण तमीम को बाहर कर दिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिहाजुल आबेदीन ने कहा, “तमीम इकबाल लंबे समय से चोट की चिंता से जूझ रहे हैं, जिसके बारे में हम जानते हैं।” वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले फिटनेस पर वापस आ गए थे। लेकिन पहले गेम के बाद उन्होंने फिर से चोट की शिकायत की। इस श्रृखंला में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।

ये भी पढ़ें- Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

29 अक्टूबर को भारत आएगी बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश की टीम 5 अक्टूबर से विश्व कप शुरू होने से पहले 29 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 2 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए बुधवार को गुवाहाटी जाएगी। इसके बाद टीम 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने पहले मैच के लिए धर्मशाला जाएगी।

Bangladesh World Cup Squad : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन, महेदी हसन, तंजीम साकिब, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.