Bangladesh Reservation Protest: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन, छह छात्रों की गई जान 400 से ज्यादा घायल, आखिर क्या है मामला?

0

Bangladesh Reservation Protest: बांग्लादेश में भी आरक्षण की वजह से बवाल चल रहा है इसमें अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है बांग्लादेश में हजारों छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन ने अब हिंसा रूप ले लिया है पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों की जान चली गई। वहीं, 400 से ज्यादा घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार श्याम ढाका में आंदोलन शुरू हुआ था। इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई इसमें एक बच्चे समेत 6 लोगों को गोली लगी है। छात्रों ने सुरक्षा बलों की कार्यवाही का जवाब देने के लिए गुरुवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है।

आंदोलन के एक प्रमुख आसिफ मेहमूद ने कहा कि गुरुवार को हॉस्पिटल और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस सर्विस को ही सड़कों पर निकलने की छूट रहेगी। अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा में लोगों के मारे जाने पर गहरा खेद जताया और कहा कि इस मामले में एक न्यायिक जांच समिति गठित की जाएगी। वहीं, पीएम शेख हसीना ने कहा कि इन छात्रों को भड़काया गया है इसके लिए उन्होंने कुछ स्वार्थी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने छात्रों से भी अपील की है कि वे उपद्रवियों को स्थिति का फायदा उठाने का मौका न दें।

इसलिए हो रहा है हंगामा

दरअसल, बांग्लादेश में ये विरोध आरक्षण खत्म करने के लिए हो रहा है छात्र 1971 के युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो एक हफ्ते पहले ही बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने इस आरक्षण पर रोक लगा दी थी, लेकिन पीएम शेख हसीना ने इसे लागू नहीं होने दिया। इसको लेकर ही छात्र हंगामा कर रहे हैं वहीं, हसीना का कहना है कि ये फैसला उनके हाथों में है। बांग्लादेश में 30% नौकरियां में वॉर हीरो के बच्चों के लिए रिजर्व रखी गई हैं। इसी के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भड़का हुआ है, क्योंकि छात्र मेरिट के आधार पर नौकरियों की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.