Bangladesh क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, Shakib Al Hasan की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

0

Bangladesh New Captain: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप 2024 से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है. यानि कि अब शाकिब अल हसन किसी भी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. अगले एक साल के लिए नजमुल को यह जिम्मेदारी मिली है. इससे यह साफ हो गया है कि नजमुल ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के कप्तान होंगे.

पहले भी कप्तानी कर चुके हैं शांतो

बता दें कि बांग्लादेश का यह प्रतिभावान बल्लेबाज पहले भी बांग्लादेश टीम की कुछ मैचों में कमान संभाल चुका है. न्यूजीलैंड दौरे पर नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट और वनडे सीरीज में कप्तानी की थी. वहीं 2023 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में जब शाकिब अल हसन नहीं थे तो शांतो को ही कमान सौंपी गई थी. नजमुल हुसैन शांतो अब तक बांग्लादेश के लिए कुल दो टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर से घायल

शांतो का रहा है शानदार करियर

दरअसल, पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए थे. हालांकि, वह टी20 में कप्तान बने रहना चाहते थे. गौरतलब है कि नजमुल हुसैन शांतो अब तक बांग्लादेश के लिए 25 टेस्ट, 42 वनडे और 28 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम पांच शतक और तीन अर्धशतक के साथ 1449 रन हैं. वहीं वनडे में उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक के साथ 1501 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में शांतो के नाम 602 रन हैं.

ये भी पढ़ें:- Florida में क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, 2 लोगों की मौत, एयरक्राफ्ट जलकर खाक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.