क्रिकेट में India को टक्कर दे रहा Bangladesh, आर्थिक मोर्चे पर नहीं है देश के 20 अरबपतियों के बराबर

0

India-Bangladesh: आईसीसी विश्व कप में आज (19 अक्टूबर) भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं इस वर्ल्ड कप में माना जा रहा है कि भारत को बांग्लादेश कड़ा टक्कर दे सकती है. दरअसल विश्व कप 2019 के बाद से बांग्लादेश ने 4 मैचों में 3 बार भारत को हराया है. वहीं साल 2007 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल आज हम क्रिकेट की नहीं बांग्लादेश की इकोनॉमी की कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में बांग्लादेश की इकॉनमी काफी ग्रोथ की है. परंतु अभी भी उसकी जीडीपी भारत के प्रमुख 20 उद्योगपतियों से कम है.

कैसी है बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति?

बता दें कि आइएमफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की कुल जीडीपी 446.35 अरब डॉलर है. दक्षिण-पश्चिम एशिया के छोटे देशों में शुमार बांग्लादेश ने पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक मोर्चे पर अच्छा विकास किया है. आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की रियल जीडीपी ग्रोथ 6 प्रतिशत है. जो विश्व के कई राष्ट्रों के मुकाबले काफी बेहतर है. खास बात तो ये है ये आंकड़ें तो मौजूदा समय में चीन के नहीं है. ऐसे में बांग्लादेश की जीडीपी आंकड़ा भारत के मुकाबले करीब 8 से 9 गुना कम है. वहीं बांग्लादेश ग्रोथ रेट के मोर्चे पर भारत को टक्कर देता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Salman ने जारी किया Tiger 3 के पहले गाने का पोस्टर, लिखा- Arijit Singh का मेरे लिए पहला गाना

बांग्लादेश से अधिक है भारत के टॉप 20 अरबपतियों की संपत्ति

बता दें कि भारत के टॉप 20 अरबपतियों की नेटवर्थ की कैलुकेशन करे तो बांग्लादेश की कुल जीडीपी से काफी अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक भारत के टॉप 20 अरबपतियों की कुल दौलत 463.2 अरब डॉलर है. वहीं बांग्लादेश की कुल जीडीपी 446.35 अरब डॉलर है. 11 अक्टूबर को आई फोर्ब्स की रिपोर्ट में भारत के 100 अमीरों की दौलत के बारे में जानकारी दी. बता दें कि भारत के कुल 100 अर​बपतियों कुल नेटवर्थ 799 अरब डॉलर से अधिक हैं.

ये भी पढ़ें- Singham Again में दिखेंगे Tiger Shroff, तस्वीर साझा कर रोहित शेट्टी ने लिखा- मिलिए ACP Satya से

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.