PM Modi ने बांग्लादेश की पीएम से फोन पर की बात, Sheikh Hasina को दी प्रचंड जीत की दी बधाई
Bangladesh Election 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फ़ोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें आम चुनाव में उनकी पार्टी की प्रचंड जीत पर बधाई दी है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और लोगों की भलाई पर आधारित साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. दरअसल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी जीत के बाद भारत को धनिष्ट मित्र बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों पड़ोसियों ने पिछले कुछ वर्षो में एक साथ मिलकर कई समस्याओं का हल निकाला है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम शेख हसीना से बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी. मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं. हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर BJP नेता ने साधा निशाना, Subramanian Swamy बोले- चीन ने हड़प ली 4064 वर्ग किमी जमीन
Spoke to Prime Minister Sheikh Hasina and congratulated her on her victory for a historic fourth consecutive term in the Parliamentary elections. I also congratulate the people of Bangladesh for the successful conduct of elections. We are committed to further strengthen our…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
भारत के प्रति पीएम शेख हसीना ने बढ़ाया हाथ
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत बांग्लादेश का बहुत घनिष्ठ मित्र है. उसने 1971 में और 1975 में भी हमारा समर्थन किया. उसने मुझे और मेरी बहन और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों को आश्रय दिया. वह अपने परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद छह साल तक भारत में निर्वासन में रहने के वक्त का उल्लेख कर रही थीं. भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं
ये भी पढ़ें- बिलकिस बानो मामले में BJP पर भड़के Rahul Gandhi, बोले- चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.