Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा का असर प्याज पर भी पड़ रहा है। खबर है कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर नासिक से गए प्याज के कई ट्रक फंस गए हैं। ऐसे में प्याज की कीमतों पर इनका असर देखने को मिल सकता है। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर करीब 70 से 80 ट्रक फंसे होने की जानकारी मिली है। दरअसल केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में 80,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी थी।
इसमें नासिक से बांग्लादेश को प्याज का निर्यात किया जा रहा था। लेकिन, बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और तनाव के चलते अब सीमा खुलने में 5 से 6 दिन लगने की संभावना है। प्याज उत्पादक की समस्या पर स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
प्याज उत्पादक किसानों पर असर
राजू शेट्टी ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश बॉर्डर खोलकर परिवहन सुचारू रूप से शुरू करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार से संपर्क करने की अपील की पीएम मोदी को लिखे पत्र में राजू शेट्टी ने कहा कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात से प्याज उत्पादक किसानों पर असर पड़ रहा है।
बता दें कि अगर प्याज से भरे ये ट्रक लौटकर भारत वापस आते हैं तो देश में प्याज की कीमतें कम हो सकती हैं। फिलहाल, भारत में प्याज की खुदरा कीमतें 50 रुपये किलो है पिछले कुछ दिनों में प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं।