Bangalore blast update: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट केस की जांच आगे बढ़ाते हुए NIA ने आरोपी पर इनाम की घोषणा की है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के द्वारा संदिग्ध आरोपी को पहचानने और उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. जांच एजेंसी ने अपने पोस्टर में स्पष्ट किया है कि आरोपी के खिलाफ इनपुट देने वाले शख्स का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
संदिग्ध युवक पर रखा 10 लाख का इनाम
बता दें कि, कैफे में विस्पोट से पहले एक युवक टोपी और मुखौटा पहने बाहर निकलता दिख रहा है. इस संदिग्ध युवक का घटना के 5 दिन बाद भी स्थानीय पुलिस और एनआईए पता नहीं लगा पाई है. एजेंसी के मुताबिक, आरोपी युवक के तार आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ रहे हैं. वहीं संदिग्ध युवक सीसीटीवी फुटेज में बैग रखता दिख रहा है. दरअसल, बीते 1 मार्च को ब्रुकफील्ड के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था. इस धमाके में करीब 10 लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Amit Shah से मिलीं Asha Bhosle, गृह मंत्री से करवाया फोटोबायोग्राफी का विमोचन
NIA announces a cash reward of Rs. 10 lakh for information about the bomber in the Rameshwaram Cafe blast case of Bengaluru. Informant's identity will be kept confidential: NIA pic.twitter.com/NY5PPnELKE
— ANI (@ANI) March 6, 2024
सात राज्यों में हो चुकी है छापेमारी
इस बलास्ट मामले में दो आतंकी जुनैद और सलमान का नाम भी सामने आया था. उन दोनों की तलाश जांच एजेंसी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों अजरबैजान में कहीं छिपे बैठे हैं. दोनों के कैफे विस्फोट से तार भी जुड़ते दिख रहे हैं.कयास लगाया जा रहा है कि दोनों कर्नाटक की जेल में टी-नजीर से मिले थे. नजीर एक कुख्यात आतंकी है. साथ ही एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले में 7 राज्यों में आतंकियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें:- बाहुबली नेता Dhananjay Singh को 7 साल की सजा, पूर्व सांसद क्या लड़ पाएंगे चुनाव?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.