Asalanka के शानदार शतक और Madhushanka की शानदार गेंदबाजी के बाबजूद हारी Sri Lanka, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

0

BAN vs SL: बांग्लादेश ने विश्व कप में श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका को पहली बार हराया है. बांग्लादेश के सामने श्रीलंका ने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लेकिन बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह श्रीलंका को 3 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश और श्रीलंका इस विश्वकप टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन बांग्लादेश के लिए यह जीत आत्मविश्वास वाली थी.

विकेट के लिए तरसे श्रीलंका के गेंदबाज

बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा रन बनाए. नजमुल हसन शांतो ने 101 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जड़े. इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 65 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 69 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा को 2-2 सफलता मिली. हालांकि, कसून रजिथा के अलावा दुष्मंता चमीरा और धनंजय डी सिल्वा को कोई कामयाबी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

चरिथ असलंका का जबरदस्त शतक

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 279 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने शानदार शतकीय पारी खेली. चरिथ असलंका ने 105 गेंदों पर 108 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. श्रीलंका को दो शुरूआती सफलता भी मिली. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टिक कर बल्लेबाजी की. और अपनी टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.