BAN vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को 150 रनों से हराया

0

BAN vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने कीवी टीम को 150 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रन चाहिए थे, लेकिन तैजुल इस्लाम ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि कीवी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगे और दूसरी पारी में सिर्फ 181 रन पर ऑलआउट हो गए. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका. इस मैच के हीरो तैजुल इस्लाम रहे.

तैजुल के सामने कीवी धराशायी

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने अकेले ही न्यूजीलैंड के आधे से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके कारण कीवी टीम को मैच हारना पड़ा. तैजुल इस्लाम ने 31.1 ओवर में 75 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. उनकी किफायती गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड को मैच हारना पड़ा. इसके अलावा नईम हसन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup में लगाया रनों का अंबार फिर भी IPL 2024 Auction में नहीं बिकेगा ये खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान

दोनों टीमों का लेखा-जोखा

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए. बदले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए. बांग्लादेशी गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने पहली पारी में भी कहर बरपाया. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट भी लिए थे. इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन कीवी टीम महज 181 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- Manipur में बड़ी डकैती, बंदूक की नोक पर डकैतों ने लुटे 18 करोड़ रुपये, सामने आया CCTV फुटेज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.