BAN vs AFG: बांग्लादेश ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में अफगानिस्तान को दी मात, सुपर-4 में रखा जिंदा

0

BAN vs AFG Match Report: एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला रविवार 3 सिंतम्बर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए करो या मरो का था. शाकिब की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. वहीं, इस जीत के साथ बांग्लादेश ने अपनी सुपर-4 की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

बांग्लादेश ने की शानदार वापसी

बता दें, कि पहले मुकाबले में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे और करो या मरो की स्थिति में शानदार वापसी की। इस मैच में पहले बल्लेंबाजी करते हुए बाग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 335 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था.लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम 245 रनों पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

ऐसी रही अफगानी बल्लेबाजी..

बांग्लादेश के दिए हुए 335 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली.उन्होंने इस पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, इसके अलावा हशमुतल्लाह शाहीदी ने अर्धशतकीय पारी खेली.उन्होंने इस पारी में 6 चौके लगाए. राशिद खान ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए. दूसरी तरफ बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 4 विकेट झटके. शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए. हसन महमूद और मेंहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें- Gauahar Khan ने Rakhi Sawant पर कसा तंज, बोली- “कोई इतना ड्रामा कैसे कर लेता है…”

मेंहदी हसन और नजमुल्लाह ने जड़ा शानदार शतक

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 334 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन और नजमुल हौसेन शंतो ने शानदार शतकीय पारी खेली. मेंहदी हसन ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए. जबकि नजमुल हौसेन शंटो ने 105 गेंद खेलकर 104 रन बनाए.अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और गुलाबदीन नायब को 1-1 विकेट मिले.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.