Baloch नरसंहार के खिलाफ पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन, महिलाएं और बच्चे हो रहे लापता, जानिए पूरा मामला
Balochistan Unrest: पाकिस्तान में गिरती अर्थव्यवस्था के बीच गंभीर आर्थिक संकट की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच, कथित बलूच नरसंहार (Balochistan Unrest) और गायब होने के खिलाफ प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ एकजुट नजर आ रहे हैं. आरोप है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना इस प्रांत के लोगों में डर पैदा करने के लिए बलूचिस्तान के लोगों को गायब कर रही है.
बलूच नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “सैकड़ों बलूच प्रदर्शनकारियों ने अपने क्षेत्र में कथित नरसंहार के खिलाफ इस्लामाबाद की ओर मार्च किया, लेकिन उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. कई प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.” बच्चों ने दावा किया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उनके साथ क्रूरतापूर्वक दुर्व्यवहार किया. बलूच कार्यकर्ता मेहरांग बलूच को गिरफ्तार कर लिया गया.”
VIDEO | Hundreds of #Baloch protesters marched towards Islamabad, #Pakistan, against the alleged genocide in their region but were stopped from entering the city.
Many protesters, including women and children, claimed they were brutally manhandled by Pakistani security forces.… pic.twitter.com/lZaUeS1Ceg
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2023
बलूचिस्तान समर्थक एकजुट हो रहे हैं
आपको बता दें कि हाल ही में बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्राहमदाग बुगती का बड़ा बयान सामने आया. जिन्होंने कहा था कि ”पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन की सुनामी ला रही है. हवाई हमले किये जा रहे हैं, गैस छोड़ी जा रही है. बलूचिस्तान लापता लोगों की राजधानी बन गया है. हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते.” बता दें कि ब्राहमदाग बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब अकबर बुगती के पोते हैं.
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh बने भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष, बृजभूषण के हैं करीबी, महिला गोल्ड मेडलिस्ट को हराया
पाकिस्तान में हालात बद से बदतर
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सेना पर बलूचिस्तान के डेरा बुगती और केच इलाके से आठ और लोगों को जबरदस्ती उठाकर अज्ञात जगह पर भेजने का आरोप लगा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित बलूच नरसंहार और गायब होने के खिलाफ लॉन्ग मार्च डेरा इस्माइल खान के बाद इस्लामाबाद की ओर बढ़ा. रास्ते में बलूचिस्तान समर्थक बड़ी संख्या में रैली में शामिल हो रहे हैं.
Pakistan Police assault Baloch women and young girls who were marching against Human Rights violations by Pakistan Army in Islamabad. Pakistan continues its genocide against the Baloch people.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 21, 2023
ये भी पढ़ें- 56 साल के Arbaaz Khan को फिर हुआ प्यार, इस तारीख को करेंगे शादी, जानें कौन है एक्टर की दुल्हनिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.