Bakrid 2024: दिल्ली के मीना बाजार में 10 लाख की कीमत में मिल रहा है एक बकरा, मीना बाज़ार में लगी ईद की रौनक

0

Bakrid 2024: दिल्ली के मीना बाज़ार में एक बकरे की क़ीमत 10 लाख रुपये तक है। यह क़ीमत एक छोटी कार की क़ीमत से भी ज़्यादा है। बकरीद पर दिल्ली के बाज़ारों में चहल-पहल दिख रही है। 25 हज़ार रुपये से ज़्यादा कीमत वाले बकरे भी बाज़ार में बेचे जाने के लिए तैयार हैं। 10 लाख रुपये वाले बकरे के मालिक मोहम्मद तालीम का कहना है कि यह बकरा बेहद ख़ास है क्योंकि इस पर अल्लाह का नाम लिखा है। बकरे को ख़रीदने के लिए मुंबई से 10 लाख रुपये की बोली भी आई है, लेकिन हमने अभी तक कोई तय क़ीमत नहीं रखी है उन्होंने कहा कि जो सबसे ज़्यादा बोली लगाएगा, बकरा उसी क़ीमत पर बेचा जाएगा।

नस्ल और साइज से तय की जाती है कीमत 

बकरों की कीमत उनके आकार और नस्ल पर निर्भर करती है यहाँ बाज़ार में एक जोड़ी की कीमत लगभग एक से दो लाख रूपए तक है तालीम ने कहा की इस 17 जून से पहले हम सब बकरे बेच कर अपने घरों को ईद मनाने के लिए लौटेंगे। एक व्यापारी शाकिर हुसैन मेवात से 100 बकरों को लेकर दिल्ली आये हैं। वह हर साल आते हैं उन्होंने बताया की 14 महीने से कम उम्र के बकरे की कुर्बानी नहीं होती है उन्होंने यह बताया की 100 बकरों में से लगभग 30 बिक चुके हैं। यहाँ हर दिन लगभग 6 से 7 ट्रकों में 150 से 200 बकरे आते हैं।

25 हजार से 40 हजार की कीमत है सबसे आम

शाकिर ने बताया कि जिन बकरों की कीमत 25 हजार से 40 हजार के बीच होती है वो जल्दी बिक जाते हैं लाख की कीमत वाले बकरे बहुत कम होते हैं लेकिन उन्हें भी कोई न कोई खरीद ही लेता है। बकरों के नाम अल्लाह रखा और ऋतिक हैं इनके मालिक शाहरुख खान ने बताया कि दो साल के ऋतिक की कीमत दो लाख रुपये रखी गई थी लेकिन मोलजोल के बाद इसे 1.25 लाख में बेचा गया।

ये भी पढ़ें- Monsoon 2024: दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड में जल्द पहुंचेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.