Bakreid 2024: बकरीद से पहले कुर्बानी के लिए लाए गए 6 बकरों को की हुई चोरी, हैरान करने वाला मामला आया सामने

0

Bakreid 2024: देश की राजधानी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में लोग इन दोनों बकरों की चोरी से परेशान हैं। इस इलाके में लगातार बकरों की छोरियों की घटनाएं सामने आ रही हैं, इस इलाके में बकरों की चोरी की वारदात बिल्कुल आम हो चुकी है और बेखौफ हो चुके चोर यहां की दुकानों और हर जगह से बकरा या कुछ ना कुछ चुरा कर ले जाते हैं। बीते सोमवार को चोरों ने हद पार करती एक घर का ताला काट कर घर के अंदर से 6 बकरों को चुरा ले गए बकरों को ईद उल अजहा पर कुर्बानी देने के लिए 2,000,00 में खरीद कर लाया गया था पीड़ित परिवार बकरा ईद पर इन बकरों की कुर्बानी दे पाता उससे पहले ही चोरों ने उनके बकरा चुरा लिए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी साफ देखा गया है कि तीन कर सोमवार को ताला तोड़कर घर में गुस्से और फिर एक करके 6 बकरे चुरा लिए और उन बकरों को लेकर फरार हो गए खास बात यह है कि कर उन बकरों को चुरा ले जाने के लिए i20 गाड़ी लेकर आए थे लेकिन गली के पतले होने के कारण से गाड़ी उसमें जा नहीं सकी इसलिए चोरों ने गाड़ी को यमुना पुस्तक पर खड़ी की और फिर पैदल वहां से उसे तक पहुंचे जहां बकरे रखे हुए थे।

आरोपियों की तलाश जारी 

वजीराबाद पुलिस ने पीड़ित को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में 30 फीसदी की आई गिरावट, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया बड़ा दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.