ओलिंपिक की रेस से बाहर हुए बजरंग पुनिया, ट्रायल में किया शर्मनाक प्रदर्शन

0
Bajrang Punia: बीते दिनों भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन को लेकर चर्चा में रहे बजरंग पुनिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजरंग पुनिया ओलंपिक 2024 के लिए डिसक्वालीफाई हो गए हैं. बजरंग पूनिया के साथ ही रवी दहिया भी इस रस से बाहर हो गए. यह दोनो ही पहलवान नेशनल टीम सिलेक्शन से बाहर हुए. बता दे बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन में शामिल थे.

ऐसे हरी पुनिया

रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग पूनिया को मेंस के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित ने उन्हें बुरी तरह से मात दी. रोहित ने बजरंग पूनिया को 1-9 से मात दी. वही बता दे इससे पहले बजरंग पूनिया ने रविंद्र के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें बड़ी ही मुश्किल के साथ जीत मिली थी. मीडिया रिपोर्ट के माने तो बजरंग पुनिया हर के बाद काफी ज्यादा गुस्से में थे.

रवि दहिया को भी मिली हार

गौरतलब हो कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले हैं रवि दहिया को भी इस ट्रायल में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल रवी दहिया ने हाल ही में चोट के बाद मैदान में वापसी की थी. रवी दहिया को अमन ने 13-14 के मार्जिन से हराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. वही अब देखने वाली बात होगी कि इसके बाद बजरंग पुनिया क्या कुछ प्रतिक्रिया देते हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.