Bajaj Finance Trouble: देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस इन दिनों मुश्किल में है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी के दो प्रोडक्ट्स eCOM और Insta EMI कार्ड के जरिए लोन देने पर रोक लगा दी है. आरबीआई का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इस आदेश से न सिर्फ कंपनी का कारोबार प्रभावित हो रहा है बल्कि अन्य एनबीएफसी को भी बड़ा मौका मिल गया है. आइए समझते हैं कि केंद्रीय बैंक के इस फैसले का सेक्टर पर क्या असर पड़ेगा.
ग्राहकों को नहीं दे रहा केएफएस
आरबीआई ने कंपनी पर डिजिटल लेंडिंग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. बजाज फाइनेंस केएफएस नियमों का पालन नहीं कर रहा था. आरबीआई के मुताबिक, डिजिटल लोन लेने वाले हर ग्राहक को सरल भाषा में केएफएस उपलब्ध कराना जरूरी है. इसमें लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर, फीस और जुर्माने से जुड़ी जानकारी होती है.
बजाज पर क्या होगा असर?
जानकारों के मुताबिक आरबीआई के इस फैसले से कंपनी को नुकसान होगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 35 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े. इनमें से 6.70 लाख ईएमआई कार्ड ग्राहक हैं. कुल ग्राहकों में से 10 प्रतिशत इंस्टा ईएमआई कार्ड धारक हैं. हालाँकि, कंपनी का दावा है कि उसे फीस में केवल 1 प्रतिशत और लाभ में 0.5 प्रतिशत का नुकसान होने की संभावना है. कंपनी जल्द से जल्द केएफएस नियमों में सुधार करेगी. लेकिन, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न सिर्फ बजाज को नुकसान होने वाला है बल्कि अन्य एनबीएफसी के पास भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें- 37 साल के फिट Air India Pilot की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद निधन
जियो वित्तीय बाजार में उतरने को तैयार
बता दें कि बजाज फाइनेंस पर यह कार्रवाई तब की गई है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो फाइनेंशियल बाजार में उतरने के लिए तैयार है. जियो के पास बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क और अच्छी पूंजी है. ऐसे में अगर बजाज पर यह प्रतिबंध लंबे समय तक जारी रहता है तो जियो को बिना किसी विरोध के साफ रास्ता मिलने वाला है.
इसका ग्राहकों पर क्या असर होगा?
बजाज फाइनेंस की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के करीब 6.30 करोड़ ग्राहक हैं. यह खुदरा, छोटे और मध्यम व्यवसायियों को कई प्रकार के ऋण प्रदान करता है. वह पैसे भी जमा करती है. इस बैन से ईएमआई पर लोन लेने वाले ग्राहकों को भारी नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.