Badruddin Ajmal ने कांग्रेस पर बोला हमला, मुस्लिम सिर्फ वोट बैंक, राहुल की यात्रा से कोई फायदा नहीं

0

Badruddin Ajmal: देश में आगामी लोकसभा चुनाव से सियासी गर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू कर रही हैं. इसको लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि कांग्रेस को भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है. मुसलमान कांग्रेस के लिए सिर्फ वोट बैंक हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की, मगर इसके बाद भी उन्हें वोट नहीं मिला. इस बार भी राहुल गांधी को वोट नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी है, मगर कांग्रेस से भी हमें बेहद नाराजगी है.

इंडिया गठबंधन खुद करेगा मुझे शामिल

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि देश में कांग्रेस ने 55 वर्षों तक सरकार चलाई है. मगर असम में बाढ़ की समस्या को नहीं सुलझाया गया. साथ की मुस्लिमों सारीसमस्याएं हैं कांग्रेस के जरिए ही पैदा की गई हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वो भले ही हमें अभी शामिल नहीं किए हैं. परंतु हम चुनाव में जैसे ही तीन सीट जीतेंगे, वैसे ही गठबंधन झुक जाएगा और हमें शामिल करेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी का स्थापना 2005 में हुआ था. हम पहले भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में रहे हैं. फिर भी हम उनके सामने अपने मुद्दों को उठाते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में कांग्रेस ने मुस्लिम नेता बनने नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- Bilkis Bano केस में Supreme Court का बड़ा फैसला, दोषियों की रिहाई का आदेश किया निरस्त

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

एआईयूडीएफ चीफ ने बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. हमें सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस पर भरोसा है. हमें न्याय मिलने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि देश की शीर्ष अदालत का फैसला न्याय और इंसानियत की जीत है. भले ही फैसला देर से आया मगर दुरस्त आया है.

ये भी पढ़ें- Sanjay Singh नामांकन दाखिल करने आए जेल से बाहर, पुलिस वैन में पहुंचे सिविल लाइन्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.