Bade Miyan Chote Miyan: अभी हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी ‘ बड़े मियां छोटे माइंस ईद के शुभ दिन आने वाली है. क्या आप सोच सकते है एक मूवी का रोमांस, गाने , कॉमेडी, डायलॉग यह सब आज भी हिट हो तो कैसे कोई मूवी उस समय फ्लॉप हो सकती है. अक्षय कुमार के फिल्म के ट्रेलर में 1998 में आई बड़े मिया चोट मिया का म्यूजिक इस्तेमाल किया है.
इस फिल्म में 90’एस के काफी फेमस एक्टर्स गोविंदा और अमिताभ बच्चन थे. यह दोनो की जोड़ी काफी आइकॉनिक थी. उस समय तो चीआरडीओ आज भी अगर इस मूवी एक गाने या डायलॉग सुन लेते है तो लोग दीवाने होजाते है. यह मूवी काफी फनी भी थी. पूरी मूवी में दर्शकों को हसने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पर आखिर क्यों डेविड धवन की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई?
क्यों फ्लॉप हुई थी 25 साल पहले आई ‘बड़े मियां छोटे मियां’?
यह फिल्म में काफी सारे स्टार कास्ट थे जैसे अमिताभ बच्चन, गोविंदा, रवीना टंडन और राम्या कृष्णन. इस मोदी मैं सबकुछ देखने को मिला चाहे वो रोमांस में गोविंदा रवीना का हो. अमिताभ बच्चन और गोविंदा की लड़ाई को मजाकिया अंदाज हो या फिर इस फिल्म के गाने हो सभी सुपर हिट थे. उस साल की सबसे बाई फ्लॉप फिल्म थी यह.
क्युकी उसे समय आया थी शाहरुख खान और काजोल की सुपर हिट फिल्म कुछ कुछ होता है. दोनो की टाइमिंग साथ में होने की एक से यह फ्लॉप।हुई. जब दो ब्लॉकबस्टर मूवी एक साथ आती है तो एक तो फ्लॉप होती ही है.
ये भी पढ़ें:- वेज फ्लीट विवाद पर बोले जोमैटो के सीईओ, कहा ऐसा सोचा नहीं था
अब आएगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 2?
10 अप्रैल 2024 ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होगी. हालांकि, ये फिल्म गोविंदा-अमिताभ की उस फिल्म का सीक्वल नहीं है लेकिन इसमें भी आपको बड़े-छोटे वाली नोक-झोंक देखने को मिलेगी. इस फिल्म को आप ईद के मौके पर नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- हैदराबाद ने तोड़ा इस टीम का रिकॉर्ड, आईपीएल में रचा इतिहास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.