‘Bade Miya Chote Miya’: अक्षय कुमार ने ट्रेलर संग फिल्म की डेट का किया खुलासा

0

Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड में बिना थके बैक–टू –बैक फिल्मे लाने वाले अक्षय कुमार की नई फिल्म आने वाली है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मिल कर एक नई एक्शन–थ्रिलर लेकर आ रहे है. इस एक्शन थ्रिलर से भरी फिल्म का नाम है ‘बड़े मिया छोटे मिया ‘. आप सभी के लिए एक खुश खबरी है, इस मूवी को रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं. जी हां आज ही अक्षय कुमार ने इस मूवी का एक पोस्टर शेयर किया हैं.

फिल्म का पोस्टर किया शेयर

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘बड़े मिया छोटे मिया’ का एक धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ बाकी तीन लीड स्टार है. फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी चिल्लर, अलाया एफ है. चारो की अपने एक्शन भरे अवतार मैं नजर आ रहे है. टीजर से पहले पोस्टर देख कर यह बात तो साफ है की इस फिल्म में काफी एक्शन होने वाला है. पोस्टर में चारो के हाथो में गन है. चारो ने ही बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर एक शानदार पोज दिया है. पोस्टर के साथ साथ अक्षय कुमार ने फिल्म के टीजर की डेट भी कन्फर्म करदी है.

ये भी पढ़ें:- महंगी पड़ेगी ऑनलाइन शॉपिंग! क्यों बढ़ाए एमेजॉन ने दाम?

कब होगा ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार ने मूल का पोस्टर शेयर करके इस बात का भी खुलासा किया है की ‘बड़े मिया छोटे मिया ‘का ट्रेलर कब रिलीज होगा.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्टर शेयर करके उसके कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा है की– ” बड़े मिया छोटे मिया रियल एक्शन का एक नया डोज लेकर आ रहे है. फिल्म का ट्रेलर 26मार्च 2024 को लॉन्च होजाएगा”. बस इतना ही नहीं ट्रेलर के साथ साथ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने की बात भी शेयर की है. उन्होंने आगे लिखा की– ईद के मौके पर 10 अप्रैल, 2024 को मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Net worth: करोड़ों के घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल कितने अमीर है?, जाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.