विश्व कप से पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर, इस अनुभवी बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

0

Lahiru Thirimanne Retirement:- श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से यह जानकारी साझा की। थिरिमाने लंबे समय से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच मार्च 2022 में खेला था। जिसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर थे। थिरिमाने ने वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं, और टेस्ट मैच क्रिकेट में 3 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने बॉलिंग में भी अपना हाथ आजमाया है। लाहिरू थिरिमाने ने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर एक नजर

गौरतलब है, कि लाहिरू थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2088 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट कैरियर में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें थिरिमाने का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 155 रन रहा है।

वहीं 127 वनडे मैचों में थिरिमाने 3194 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 4 शतक और 21 अर्धशतक जमाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 139 रनों का रहा है। लाहिरू थिरिमाने 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 291 रन बना चुके हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lahiru Thirimanna (@thiri66)

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.