WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, David Warner ने की संन्यास घोषणा

0

David Warner: 7 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. यह मैच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मैदान पर पहुंचने वाले हैं. वहीं, इस मैच में दोनों टीम की नजर आईसीसी ट्रॉफी पर होगी. लेकिन इस बीच कंगारू खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जो टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) से जुडी हुई है. खबर है कि फाइनल मुकाबले के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं.

डेविड वॉर्नर लेंगे संन्यास!

डेविड वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अकेले दम पर मैच का रुख बदलने के लिए जाना जाता है. वह वर्तमान में कंगारू टीम के लिए एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी है. इसी बीच इस खिलाड़ी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. जहां टीम के सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर

डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि कुछ समय पहले उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लेकिन, 2018 में बेन के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेला है. वहीं उनके टेस्ट क्रिकेट के बाद 103 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में उनके बल्ले से कुल 8158 रन निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 25 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.