Mission Raniganj: बॉलीवुड में खिलाडी के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. वहीं उनकी ये फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी और इसकी रिलीज को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित थे. वहीं फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को अबतक बॉक्स ऑफिस पर अधिक कमाई नहीं कर पाई है. वहीं इस फिल्म के पहले दिन की परफॉर्मेस काफी खराब बताई जा रही है.
कितनी रही ‘मिशन रानीगंज’ के पहले दिन की कमाई
बता दें कि फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की कहानी पर आधारित है. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है. दरअसल उस समय की है जब पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक कोयला खदान में 65 खनिक फंस गए थे. जिसमें जसवंत सिंह गिल सभी 65 खनिकों की जान बचाता है. वहीं इस घटना के बाद जसवंत सिंह गिल को ‘कैप्सूल गिल’ भी कहा जाने लगा था. दरअसल ‘मिशन रानीगंज’ की रिलीज के पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार ‘मिशन रानीगंज’ ने पहले दिन 2.8 करोड़ की कमाई की है.
ये भी पढ़ें- Nude Photoshoot के बाद Raj Kundra को Urfi ने लगाई लताड़, कहा- ‘दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला…’
क्या ‘मिशन रानीगंज’ वीकेंड पर पकड़ पाएगी रफ्तार?
दरअसल फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ अपने पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म वीकेंड पर कुछ कमाल दिखा सकती है. गौरतलब है कि ‘मिशन रानीगंज’ की कुल बजट 55 करोड़ रुपये है. अगर शनिवार और रविवार की छुट्टी में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली तो इसके अपनी लागत वसूलने उम्मीद हैं. हालांकि देखन वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही फुकरे 3 और जवान के बीच ‘मिशन रानीगंज’ वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.