एशिया कप के पहले सुपर-4 में बाबर-शाकिब की टीम आमने सामने, टॉस जीतकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी

0

Asia Cup:एशिया कप 2023 के सुपर-4 का पहला मुकाबला आज यानी 6 सिंतम्बर को होना है. इस मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेगी. यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक एशिया कप में एक-एक मैच जीत चुकी हैं. आज का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम रहेगा. बांग्लादेश की टीम इस मैच में काफी कॉनफिडेंस में दिख रही है. क्योंकि पिछले पांच वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. बांग्लादेश ने पांच वनडे में से चार में जीत दर्ज की जबकी पाकिस्तान के हाथों एक जीत लगी है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

बता दें कि सुपर-4 के पहले मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले बांग्लादेश की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नजमुल हुसैन शांतो की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. जिसकी वजह से वो एशिया कप से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह लिट्टन दास को टीम में लिया गया हैं. शांतो ने एशिया कप में अब तक 2 मैचों में 96.50 की औसत से 193 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान,शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ,सलमान अली आगा, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

शाकिब अल हसन (कप्तान),मेहंदी हसन मेराज,लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम,तौहीद ह्रदोय,तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.