Babar Azam की व्हाट्सएप चैट लीक होने से Pakistan में बवाल, Waqar Younis ने कप्तान के लिए कही ये बात

0

Babar Azam Pakistan:  वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है और अब पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. एक तरफ जहां पाकिस्तान टीम लगातार हार रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और बाबर आजम के बीच तनाव की खबरें भी बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक कर दी थी. जिसके बाद विवाद बढ़ता जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने हाल ही में पीसीबी चीफ जका अशरफ पर आरोप लगाया था कि बाबर आजम ने जका को फोन और मैसेज किया लेकिन उन्होंने बाबर का फोन नहीं उठाया. वहीं जाका ने कहा कि बाबर ने उन्हें कॉल या मैसेज नहीं किया है.

इस संबंध में एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देते हुए जका ने अपना पक्ष रखा और कहा कि बाबर ने उन्हें फोन नहीं किया. जिसके बाद पीसीबी चीफ ने लतीफ को झूठा साबित करने के लिए जाका ने टीवी एंकर के साथ बाबर की व्हाट्सएप चैट साझा की.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

व्हाट्सएप चैट पर बवाल

पीसीबी चीफ जका द्वारा बाबर की व्हाट्सएप चैट दिखाने के बाद अब पाकिस्तान में विवाद बढ़ गया है. इसे लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटर ने जका अशरफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गोपनीयता भंग करने जैसे गंभीर मामले में उनकी जांच की जा सकती है. अब इस पूरे मामले में वकार यूनिस की भी एंट्री हो गई है जो लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि प्लीज बाबर को अकेला छोड़ दीजिए. वह पाकिस्तान के लिए बहुत जरुरी है.

ये भी पढ़ें- England पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, WC ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई होने के पड़े लाले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.