Team India से कारारी हार के बाद Babar Azam को मिला बड़ा अवार्ड, पाकिस्तानी कप्तान ने किया ICC का धन्यवाद

0

Babar Azam: भारत-पाकिस्तान मैच में करारी हार झेलने के बाद आज (12 सितंबर) बाबर आजम के लिए राहत की खबर वाला दिन है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया है. बाबर ने अगस्त 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि बाबर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इस नामांकन में उनके अलावा हमवतन शादाब खान और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन का नाम शामिल था.

अगस्त महीने के लिए मिला अवार्ड

बाबर आजम ने अगस्त 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 64 की औसत से 264 रन बनाए थे. इस दौरान बाबर ने 2 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी भी खेली. बता दें कि यह तीसरी बार है जब बाबर को यह पुरस्कार मिला है जिसके लिए उन्होंने खुशी भी जाहिर की. बाबर ने आईसीसी को दिए अपने बयान में कहा कि पिछला महीना मेरी टीम और मेरे लिए बहुत शानदार रहा. वहीं, अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो आयरलैंड की तेज गेंदबाज अर्लीन केली को अगस्त महीने में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिला.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

भारत के खिलाफ नहीं चला था बल्ला

पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2023 में शानदार शुरुआत की थी लेकिन सुपर 4 में उन्हें भारत के खिलाफ 228 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम 128 रन ही बना सकी. बाबर इस मैच में 24 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आउट किया. अब पाकिस्तान टीम एशिया कप में अपना अगला मैच 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.