वर्ल्ड कप को लेकर Babar Azam ने दिया अजीब बयान, कहा- ‘सिर्फ भारत के साथ नहीं खेलेंगे…!’

0

Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है. ऐसे में श्रीलंका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछे जाने पर बड़ा बयान दिया है.  बाबर ने कहा है कि ‘हम लोग विश्व कप खेलने जाएंगे ना कि, सिर्फ भारत से’

भारत से मैच पर बाबर का बड़ा बयान 

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. जिसके गवाह ढाई लाख से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसक बनने वाले हैं. वहीं इस मैच के लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप और भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा, ‘हम लोग विश्व कप खेलने जाएंगे ना कि, सिर्फ भारत से।’

दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभी से ही उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछले वर्ल्ड कप मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से भी फैंस को ऐसी ही उम्मीदें हैं. बता दें कि पिछले मैच के हीरो विराट कोहली थे. जिन्होंने 82 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.